पूर्व सैनिक पेंशन सेवा केंद्र का का हुआ आयोजन

Oct 2, 2023 - 18:55
 0  91
पूर्व सैनिक पेंशन सेवा केंद्र का का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

संवाददाता

आटा (कालपी)  पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा पूर्व सैनिक पेंशन सेवा कैंप का आयोजन सूबेदार बनवारी लाल के आवास फौजी मार्केट मे आयोजित किया गया जिसमें बुजुर्ग पूर्व सैनिकों वीरांगनाओं और वीर नारियों की स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से होने वाली समस्याओं का निराकरण तथा जीवन प्रमाण किया गया है । एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक कमांडर ऐके मेहरोत्रा नौसेना मेडल (गैलंट्री अवॉर्ड) ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी तथा पूर्व सैनिक जीवन में एकता के महत्व को समझाया । हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार ने पूर्व सैनिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व सैनिकों में एसोशिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार हवलदार अमर सिंह पाल हवलदार भूपेंद्र सिंह चौहान सूबेदार राम लखन सिंह सरसेला, हवलदार जमुना दास, हवलदार जगराम प्रजापति,, कैप्टन छेदा सिंह, हवलदार सुनील विश्वकर्मा सूबेदार महादेव प्रसाद श्रीमती मुन्नी देवी श्रीमती संध्या, सूबेदार उदय पाल सिंह, धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले , सूबेदार अशोक कुमार नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर, हवलदार रविंद्र शर्मा सहित एक सैकड़ा पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow