टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक में लगी आग लाखों का नुकसान।

Dec 28, 2023 - 08:46
 0  174
टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक में लगी आग लाखों का नुकसान।

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 एट जालौन  एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक में आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया टोल के कर्मचारी एवं राहगीरों का ध्यान ट्रक की ओर गया ।इसके बाद दमकल केंद्र को सूचना दी गई । दमकल की गाड़ी ने मौके पर काफी देर लगभग 3:30 पर पहुंची गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाई तब तक ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

बताया जाता है कि ट्रक कोलकाता से गुजरात जूट के बोरा के बंडल लादकर जा रहा था ।एट थाना क्षेत्र में रात के समय टोल प्लाजा के पास कंटेनर को खड़ा कर चालक जयप्रकाश पुत्र राजनंदन श्री नालंदा थाना मानपुर जिला बिसर और खलासी फोटो आलम पुत्र रशीद मियां हीटर जलाकर गहरी नींद में सो गए। इसी दौरान संभवत शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई ।आग जब तेज हो गई तब चालक और खलासी की नींद टूटी, वह जान बचाकर ट्रक से कूदे देखते-देखते आग की लपटें तेज हो गई। उसके बाद दमकल केंद्र को सूचना दी गई ।दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना प्रभारी संजय गुप्ता हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस की मदद से एवं अन्य लोगों मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक की केबिन एवं उसमें रखे बोरा के बंडल जलकर नष्ट हो गए ।करीब 20 लख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है ।घटना की वजह से काफी देर तक नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow