SOG सर्विलांस पुलिस की टीम ने इनामी थाना समथर का हिस्ट्रीशीटर (पूर्व में)) धन सिंह गिरफ्तार
उरई (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बुधवार को 25 हजार का इनामी धन सिंह गिरोह के पूर्व सदस्य शार्पशूटर लक्ष्मण केवट की मुठभेड़ हो गई
इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और फिर आवश्यक कार्रवाई के बाद उपचार के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल भेजा 12 अगस्त 2023 को कुठौदा बुजुर्ग के पूर्व प्रधान संजय राजपूत पर जानलेवा हमले में वह मुख्य शार्प शूटर था
और पुलिस को उसकी तलाश थी जानकारी के अनुसार 12 अगस्त 2023 को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी कुठौदा बुजुर्ग के पूर्व प्रधान संजय राजपूत पर उसे समय हमला हुआ था जब वह सुबह के समय अपने पालतू कुत्ता को टहलने के लिए निकले थे इसमें बाइक सवार तीन लोगों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसके बाद कानपुर में उपचार के बाद स्वस्थ हुए
इस मामले में 27 अगस्त को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घायल संजय राजपूत की पत्नी और उसके तीन साथियों को किया था
इस घटना में पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए 8 लाख की फिरौती दी थी फिरौती लेकर घटना को अंजाम दिया गया था इससे शहर में सनसनी फैल गई थी इसके बाद से ही पुलिस को झांसी जिला के समथर निवासी लक्ष्मण केवट की तलाश थी बताया गया कि वह घटना में मुख्य शर्पशूटर था वह पहले धन सिंह ढीमर गिरोह के सदस्य भी रहा था
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?