राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को बलरामपुर में अक्षत कलश परिक्रमा निकाली गई

Dec 30, 2023 - 18:24
 0  26
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को बलरामपुर में अक्षत कलश परिक्रमा निकाली गई

 रोहित कुमार गुप्ता 

 बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में व आर एस एस,एकल विद्यालय अभियान द्वारा जुलूस निकाला गया व जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.विभिन्न मंदिरों से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए नाचते और झूमते हुई दिखाई दीं विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.आयोजकों ने इस अक्षत कलश शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे.इन्हीं महिलाओं ने इसी कलश यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर की परीक्रमा की.इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए अलग-अलग समूह शहर भर से होते हुए यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान भक्ति रंग में रंगे भक्तों का यहीं कहना था कि आज के उत्सव से देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी.आयोजनकर्ताओं का कहना था कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है कि इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं.आज का दिन सौभाग्यशाली होने के साथ-साथ गौरवशाली दिन भी है. इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता.शहर की परिक्रमा मार्ग पर दो हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली है.ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम है जिसमे विभाग प्रचारक दीपेश,विभाग संघ संचालक सौम्य अग्रवाल,सह कार्य वाहक विभाग अमित,नगर संघ चालक देव प्रकाश,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,जिला प्रचारक अनिल सदर विधायक पलटू राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा,रामकृपाल शुक्ला,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री गोंडा,जे पी पांडे,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,प्रमोद चौधरी,गया दीप सिंह,संजय शर्मा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,कौशलेंद्र सिंह,गोविंद सोनकर,विनोद गिरी,विकास कांन्त पांडेय,नंदलाल तिवारी व सविता सिंह,झूमा सिंह,पिकी सिंह जयोत्ना शुक्ला पिंकी, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता सुधा त्रिपाठी,संध्या सिंह,रेशम सिंह सुनीता मिश्रा,राधा गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow