प्रधानाचार्य परिषद एवम माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल। जनपद के अटसू के श्री वाटिका गेस्ट हाउसमें उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् एवं माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के तत्वावधान में शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय राजबहादुर सिंह चंदेल शिक्षक विधायक तथा विशिष्ट अतिथि माननीय विधायिका रेखा वर्मा, परिषद् के अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदेशीय संरक्षक रवि शंकर तिवारी एवं प्रेम नारायण दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मा राजबहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को आने वाले संघर्षों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहना होगा तदर्थ शिक्षकों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार सरकार ने किया है उससे हम सभी आहत हैं। माननीया रेखा वर्मा जी ने कहा कि हम सभी को अपने अधिकार एवं कर्तव्य दोनों ही की सुरक्षा करनी है सरकार के दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष में समस्त शिक्षक समाज को साथ आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि शंकर तिवारी प्रदेशीय संरक्षक प्रधानाचार्य परिषद् ने की। प्रधानाचार्य परिषद् के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने इस अवसर समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। गोष्ठी में अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यों का सम्मान भी किया गया। सम्मानित होने वाले अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्यों में बृजेश दीक्षित, रामकुमार सक्सेना, उमेश बाजपेयी, अनुरुद्ध प्रताप सिंह, अरुण कुमार तिवारी, रामबाबू चतुर्वेदी वीरेंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम में लगभग पचास प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सर्वश्री डा. ए के शर्मा, सत्येंद्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र यादव, उमाकान्त दीक्षित, डी.पी.सिंह,डॉ अनुराग त्रिपाठी, मोहित यादव, साध्येश सिंह, संतोष कुमार तिवारी, डॉ शशि शेखर मिश्र, अनीता मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया, कार्यकम का संचालन शिव प्रकाश दुबे ने किया।
What's Your Reaction?