नोडल शिक्षकों का कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण कार्य राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर। विगत दिवस स्थानीय राजकीय जिला पुस्तकालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय राजकीय प्रधानाचार्यो व नोडल शिक्षकों का कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण कार्य राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर डॉ0 निधि यादव यादव, प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला, डा0 अंजुम मेहंदी, प्रवक्ता, एम0पी0पी0 इंटर कॉलेज बलरामपुर एवं वेद प्रकाश चौरसिया, प्रवक्ता,डायट बलरामपुर द्वारा जनपद के 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं नोडल टीचर्स को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि यूनिसेफ और समग्र शिक्षा अभियान अगले सत्र में छात्र छात्राओं के साथ ये सभी कैरियर मार्गदर्शक की भूमिका में रहकर उनकी काउंसलिंग करेंगे। मास्टर ट्रेनर अंजुम मेहंदी ने कैरियर मार्गदर्शन की उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकरी प्रदान की । डॉ0 निधि यादव ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षक बच्चों और उनके अभिभावकों को कैरियर के सम्बन्ध में जागरूक करें। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कैरियर मार्गदर्शन, शिक्षक बनने के कारण, कैरियर सिद्धांत, कैरियर क्या हैं, और कैरियर गाइडेंस के लिए आवयशक गुण और योजना, सीआईआई (साइको मैट्रिक) टेस्ट करवाया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, दिनेश चंद प्रभारी जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, सुब्रा चटर्जी निदेशक विक्रमशिला एजुकेशन सोसाइटी कोलकत्ता, समर्पिता चौधरी लखनऊ, योगेंद्र शुक्ला, अमित पांडेय सहित प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?