नगर के मुख्य बाजार में चोरों ने चार दुकानों के तोड़े ताले

कोंच(जालौन)- नगर के मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात चोरो ने पुलिस को चुनौती देती हुई चार दुकानों का ताला चोरी करने के इरादे से तोड़ दिया लेकिन दुकानों की शटर में लगे सेंटर लॉक नही खोल पाने के कारण चोर चोरी करने में सफ़ल नही हो सके सीसीटीबी कैमरों में कैद हुई चोरों के ताले तोड़ने की घटना से दुकानदार डर गए है उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी कुलदीप कुमार सोनी की सुनारी की दुकान नगर के दुबे मार्केट में है शुक्रवार की रात चोरों ने उनकी दुकान की शटर में लगे दो तालों को चोरी की नियत से तोड़ दिया लेकिन शटर फिर भी नही खुली क्योंकि शटर में सेंटर लॉक लगा हुआ था जिसे चोर तोड़ नही पाए और वहां से चले गए इसी बाजार की कुछ ही दूरी पर भगवान मार्केट बना हुआ है जिसमें लाजपत नगर निवासी मकसूद अहमद कुमार टेलर्स सिलाई की दुकान किये हुए है चोरों ने चोरी करने की नियत से उनकी दुकान के शटर के ताले तोड़े यहां भी सेंटर लॉक होने के कारण चोर शटर को नही खोल सके लिहाजा चोर यहां भी चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके इसी मार्केंट में मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुरेंद्र कुमार राठौर की एवन टेलर्स सिलाई की दुकान है चोरों ने शटर में दिख रहे तालों को तोड़ा लेकिन शटर का सेंटर लॉक लगा होने के कारण नही खोल सके चोर मनीष अग्रवाल की रिमझिम गारमेंट्स की दुकान पर पहुचे शटर के ताले तोड़ने के बाद वह शटर सेंटर लॉक के कारण नही तोड़ पाए इस प्रकार चोरों ने चार दुकानो में चोरी करने की कोशिश ताले तोड़कर की लेकिन शटर के सेंटर लॉक के कारण वह अपने चोरी के मंसूबे में कामयाब नही हो सके चोरों की ताले तोड़ने की यह घटना कुछ दुकानों में लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हुई हैं सीसीटीबी फुटेज में दो पुलिस कर्मी बाजार में गश्त करते हुए भी दिख रहे है वह दौड़ते हुए भी देखे जा सकते है पीड़ित दुकानदारो ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बाजार में सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर पुलिस चौकी प्रभारी बलराम शर्मा का कहना है कि दुकानों के ताले तोड़े जाने की घटना प्रकाश में आई है संदिग्धों से पूंछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






