निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर की केबल काट कर ले गए चोर

कोंच(जालौन)- नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी किसान के खेत में लगे नलकूप से चोर बिजली की डोरी काट ले गए जिससे किसान अपने खेत में पानी नही लगा पा रहा ।
मोहल्ला गांधी निवासी किसान नन्दकुमार तिवारी का कहना है नगर से सटे मौजा झला में उनका पांच एकड़ का खेत है खेत ओर वह निजी नलकूप से सिंचाई हेतु लगाए हुए है बीती रात चोरों ने नलकूप से ट्रांसफार्मर तक 200 फुट के लगभग बायरिंग काट ली जिससे कारण वह नलकूप से पानी नही लगा पा रहे है।
What's Your Reaction?






