समस्या का समाधान न होने पर आत्मदाह की घोषणा की

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द निवासी कृष्णवीर सिंह ने दिन मंगलवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि मेरे घर के सामने 171नम्बर तलैया है जिसमें ग्राम के 75 प्रतिशत नालियों का पानी आता है और पानी का निकास न होने के कारण चकरोड नम्बर 185 मै भर जाता है जिसके कारण खेतों पर जाने वाला रास्ता 5 साल से बंद है और वहीं सिमिरिया इंटर कालेज के बच्चे 7/8 किलोमीटर की दूरी तय करके विद्यालय आते हैं जिसके सम्बन्ध में तहसील दिवस ब्लाक दिवस थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ यदि 15 दिवस के अन्दर उक्त समस्या का समाधन नही हुआ तो मजबूर होकर माननीय जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कृष्णवीर सिंह ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






