खरीदे खेत पर तार फेंसिंग करने पर मिली जाति सूचक गालियां

Jul 8, 2024 - 17:08
 0  145
खरीदे खेत पर तार फेंसिंग करने पर मिली जाति सूचक गालियां

कोंच (जालौन) जनपद भिंड की तहसील सेंवढ़ा के ग्राम इंगुई निवासी प्रभु पुत्र गोविंदी ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मैने दिनांक 11 जून 2020 को 2 लाख 35 हजार रुपया देकर जीतेन्द्र सिंह पुत्र वृषभान निवासी सींगपुरा से जरिये बैनामा जमीन अपनी पत्नी व भावी के नाम क्रय की है और मुझे कब्जा भी दे दिया था जिस पर दो साल तक मै कृषि कराता रहा और जब उक्त आराजी पर तार फेंसिंग करने को दिनांक 8 जुलाई 2024 को गया तो खेत बखरा व बोया पाया पता करने पर उक्त आराजी को जीतेन्द्र सिंह ने जबरन बखर व बो दिया है जब मैने जीतेन्द्र के घर जाकर खेत खाली करने को कहा तो उक्त ने जाति सूचक गालियां देते हुए खेत पर न जाने की धमकी दी प्रभु ने एस डी एम से उक्त व्यक्ति से खेत खाली कराते हुए तार फेंसिंग कराने में पुलिस सहायता प्रदान कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow