नहीं थम रहा चोरियो का सिलसिला, अब चोरो ने संस्कृत पाठशाला को बनाया निशाना

Jan 3, 2024 - 08:06
 0  88
नहीं थम रहा चोरियो का सिलसिला, अब चोरो ने संस्कृत पाठशाला को बनाया निशाना

कोंच(जालौन)- नगर स्थित संस्कृत पाठशाला का ताला तोड़कर चोरों ने पाठशाला के सभी महत्वपूर्ण अभिलेख एवँ छात्र छात्राओं के अंक पत्र चुरा लिए चोर दस्ताबेजो के साथ साथ सूटकेश और फर्श भी चुराकर ले गए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पुलिस को मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु तहरीर दी है।

नगर के बीचो बीच रियायशी आवादी के बीच स्थित सागर पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर स्थित बलदाऊ धर्मशाला में एक संस्कृत पाठशाला खुली हुई है इस पाठशाला में हाईस्कूल इंटर तक के छात्र अध्ययन किया करते है मंगलवार की सुबह जब विद्यालय खोलने के लिए अध्यापक पहुचे तो उन्हें पाठशाला के गेट का ताला खुला हुआ मिला जब वह अंदर पहुचे तो कार्यालय से अभिलेखो का बक्सा गायब था जिसमें अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर नया पुराना छात्र छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर छात्र छात्राओं की पुरानी ओरिजनल मार्कशीट,विद्यार्थी पंजीकरण रजिस्टर आयोग द्वारा भेजी गई विबरण बाला रजिस्टर विद्यालय की मुहोर लेटरपैड छात्र छात्राओं के प्रवेश फार्म एवँ पुस्तके एवँ विद्यालय का मान्यता प्राप्त अनुदान बिल बेतन बिल फाइन स्थानांतरत पंजिका सहित कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज चोर समेट कर ले गए कार्यवाहक प्रधानाचार्य जयदेव नगाइच,सहायक अध्यापक बंदना अग्रवाल प्रतीक्षा पाठक ने पुलिस से चोरी की रिपोर्ट दर्ज किये जाने हेतु तहरीर दी है कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम बृजेश बहादुर सिंह का कहना है की चोरी होने की सूचना मिली थी पुलिस मौके पर गयी हुई थी मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow