जिलाधिकारी ने बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Jan 3, 2024 - 07:59
 0  99
जिलाधिकारी ने बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के0 के ) श्रीवास्तव उरई जालौन 

 उरई जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने परिवहन विभाग के प्रबंधक, बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में चार पहिया वाहनों को सुगम संचालन हेतु बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि परिवहन आयुक्त के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि उक्त कानून के प्राविधान अभी लागू नहीं हुए हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की भ्रांतियां व अफवाहों पर लोग ध्यान न दें, बसों एवं ट्रकों का सुगम संचालन नियमित रूप से किया जाये । किसी भी वाहन चालक को कहीं से किसी प्रकार की अफ़वाह में नहीं आना है । यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि परिवहन आयुक्त के आदेश से स्पष्ट हो गया है की अभी कोई क़ानून लागू नहीं है ऐसे में किसी भी प्रकार से कोई हड़ताल नहीं कर जनपद में बसों का सुगम संचालन में पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब यह है कानून के प्राविधान अभी लागू नहीं है, भ्रांतियां व अफवाहों पर ध्यान न देकर आम नागरिकों व ज़िला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।जिलाधिकारी ने ए आर एम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों के संचालन में रुकावट न रहे निरंतर रुट अनुसार लगातार बसें चलती रहे, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरजा संकर त्रिपाठी, एआरटीओ सौरभ कुमार, यूनियन के पदाधिकारी अमर सिंह यादव, रियाजुद्दीन, अनिल कुमार, सपना सगीर, इकबाल अहमद, उदय गोपाल, शैलेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार व मो0 ईसान सहित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow