सपा महिला सभा ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुम सक्सेना, महिला सभा की प्रदेश पदाधिकारी रश्मि पाल, संतोषी प्रजापति आदि के साथ पीड़ित रघुनाथ प्रसाद नामदेव पुत्र रघुनाथ निवासी नया राम नगर उरई ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के घर में भारत गैस (विजय विक्रम गैस एजेंसी) का सिलेण्डर है, जो 30 दिसम्बर 2023 को सुबह करीब 8 बजे चाय बनाते समय अचानक फट जाने के कारण घर में आग लग गई तो उसी दिन प्रार्थी द्वारा गैस एजेंसी को दूरभाष के माध्यम से समस्त प्रकरण की जानकारी देते हुये यथास्थिति से अवगत कराया गया जिससे गैस एजेंसी की तरफ से उसी दिन नया सिलेण्डर व रेगुलेटर प्रार्थी को दे दिया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसमें पूरे परिवार के पहनने के कपड़े, ओढ़ने के कपड़े, जेवर, नकदी, फ्रिज, टी.वी., कूलर, वाशिंग मशीन, घर का फर्नीचर, बर्तन एवं बच्चों की कॉपी किताबों सहित घर का समस्त सामान जल गया। प्रार्थी के घर पर बच्चों सहित नौ (09) सदस्य है। प्रार्थी का एक लड़का स्कूल वैन चलाता तथा दूसरा ट्यूशन पढ़ाता है। प्रार्थी निहायत मजदूरी कर अपना किसी तरह से जीवन यापन करता। मेरे परिवार को ऐसी भीषण सर्दी को देखते हुये तात्कालिक मदद दिलाने हुये तात्कालिक क्षतिपूर्ति अधिक से अधिक मौका मुआवना करके प्रदान करने की मांग प्रशासन से उठाई है।
What's Your Reaction?