इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम ने की बैठक

Dec 21, 2024 - 07:40
 0  94
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम ने की बैठक

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

कुसमिलिया (जालौन) डकोर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ राजेश पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण जनपद संपर्क मार्ग,भूमि विवाद की किसानों की समस्या सुनी और निस्तारण के लिए कमेटी बनाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासान दिया गया । बताते चलें कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए डकोर, कुसमिलिया, टिमरो के किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रतिक्रिया चल रही है। किसानो ने जिलाधिकारी से जनपद मार्ग, संपर्क मार्ग भूमि का उचित मुआवजा की मांग की। बाद में ग्राम पंचायत सैदनगर के मजरा गांव नुनवई में पहुंच कर गौशाला और पंचायत भवन का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने भूसा, चारा दाना, पानी,अलाव जलाने की व्यवस्था देखी और सत्यापन किया और गोवंशों को कम्बल डाले माला पहनाकर गुड़ खिलाया।वही गरीब असहाय ग्रामीणों को सर्दी बचाओ के लिए 150 कंबलों का वितरण किया। इस दौरान एडीएम संजय कुमार, एसडीएम नेहा व्याड़वाल, तहसीलदार शेर बहादुर, कानीगो रामराज सिंह, एडीओ पंचायत बलबीर सिंह सेंगर, रमेश उदेनिया, लेखपाल अमित, सचिव प्रभात सिंह कुशवाहा, प्रधान सीताराम, प्रधान चरण सिंह, पंचयात सहायक प्रबल कुशवाहा, अभिराज,नितिन, नरेंद्र, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow