समोसे की दुकान मे सिलेंडर में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

उरई,जालौन। जिले में रविवार की देर रात एक समोसे-कचौड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित मधुबन विला के पास स्थित इस गुमटी में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थिति तब और भी गंभीर हो गई जब दुकान में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग की भयावह लपटों को देखते हुए पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही।घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पेट्रोल पंप के नजदीक होने के कारण स्थिति और भी चिंताजनक थी, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
What's Your Reaction?






