राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत पूजन कलश यात्रा में उमड़ी भीड़
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन 05 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है। कदौरा में भी शुक्रवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
अक्षत पूजन कलश यात्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुख्य स्थिति बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टॉप होकर पुराना थाना होते हुए डाकघर इंडियन बैंक से होते हुए राम जानकी मंदिर से रामलीला ग्राउंड में बाजार होते हुए बड़ी माता मंदिर में जाकर संपन्न हुई।
कदौरा में शुक्रवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण हनुमान सवार थे. जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे. साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे.
दरअसल, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर आज कदौरा में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तौनत रही।
इस मौके पर उपस्थित लोगों में दो अखंड प्रताप सिंह नरेंद्र सिंह जादौन पूर्व विधायक, देवेन्द सिंह मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा कदौरा नगर पंचायत प्रतिनिधि रवि शिवहरे राहुल सिंह परिहार विवेक निगम अनुज सिसोदिया आशीष शुक्ला ऋतिक तिवारी पवन द्विवेदी दीपेंद्र द्विवेदी संगम शुक्ला पवन गुप्ता अमित गुप्ता मेंबर राजेश कुमार बबलू शुक्ला कैलाश बाजपेई अनिल गुप्ता रेनू वर्मा मीना शुक्ला पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा कस्बा इंचार्ज सचिन शुक्ला संदीप जुगल किशोर प्रमोद कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?