सीओ की अध्यक्षता में श्री राम शोभा यात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी (जालौन) कोतवाली सभागार में सीओ की अध्यक्षता तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में श्री राम शोभा यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 17 अप्रैल को नगर में श्री राम शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकलेगी। शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में राम भक्त शामिल होते हैं। चूंकि देश में आम चुनाव हैं आचार संहिता भी लगी है इसको लेकर बुधवार को कोतवाली सभागार में श्री राम शोभा यात्रा समिति के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक में जानकारियां दी गयीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि शोभा यात्रा अपने निर्धारित रास्ते से ही निकले, उत्साह में किसी प्रकार के नारे बाजी न हो, डीजे पर भजनों को ही बजाया जाए, किसी तरह के आपत्तिजनक भाषणों य गीतों के प्रसारण से बचें, किसी तरह के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस और कैमरों से निगरानी रहेगी, कहीं से कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करे तो पुलिस को सूचित करें। अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। चूंकि जनपद में धारा 144 लागू है। तहसीलदार ने कहा रामनवमी के दिन यात्रा मार्ग पर साफ सफाई रखी जायेगी जिसके लिए ईओ नगर पालिका को दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रारम्भ से समाप्त होने तक नगर का बिजली पावर कट रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से श्री राम शोभा यात्रा समिति के सदस्यों में आचार्य मनीष पाण्डेय, डॉक्टर सुरेश प्रजापति, मुन्ना चौधरी, दीपक शर्मा, हर्ष विश्नोई, सुनील पटवा, कल्लू सोनी, कन्हैया मिश्रा, मनोज पाण्डेय, दीपू यादव, बृजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो - कोतवाली के सभागार में रामनवमी को लेकर की गई बैठक में मौजूद लोग
What's Your Reaction?