सब रजिस्ट्रार के स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों ने कलेक्ट्रेट में आज भी काटा हंगामा

Jan 5, 2024 - 19:27
 0  33
सब रजिस्ट्रार के स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों ने कलेक्ट्रेट में आज भी काटा हंगामा

जिला संवाददाता

अमित शाह

उरई (जालौन)। रजिस्ट्री ऑफिस में सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात कल्पना अवस्थी की कार्यप्रणाली पर उनके पद संभालने के बाद से ही गम्भीर आरोप लगते आये हैं। अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों के साथ-साथ रजिस्ट्री कराने वाले लोगो की सब रजिस्ट्रार के अक्खड़ व्यवहार व तानाशाही रवैये से आये दिन नोंक-झोंक देखने को मिलती है। आरोप है कि सब रजिस्ट्रार के देर से कार्यालय पहुँचने के कारण रजिस्ट्री का काम प्रतिदिन 12 बजे के बाद ही शुरू हो पाता है, जबकि पक्षकारों को रजिस्ट्री कराने के लिये 10 बजे से ऑनलाईन अपॉइमेन्ट दी जाती है देर से काम शुरू होने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल रहता है और पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्रार द्वारा प्रत्येक दस्तावेज पर सुविधा शुल्क की माँग की जाती है और न देने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी जाती है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुँचकर अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी ने एकजुट होकर सब रजिस्ट्रार के तबादले की मांग की। पिछले दो दिनों से जारी कलमबंद हड़ताल से सरकार को लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। दस्तावेज लेखकों एवं अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक सब रजिस्ट्रार का स्थानान्तरण नहीं किया जायेगा तब तक कलमबंद हडताल जारी रहेगी। इस मौके प्रमुख रूप से अनुराग वेद एडवोकेट, अभिषेक तिवारी, राहुल मिश्रा सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow