पंचनद के जंगल में लगी आग , धूं-धूं कर जले सैकड़ो हरे भरे वृक्ष

May 17, 2025 - 17:06
 0  80
पंचनद के जंगल में लगी आग , धूं-धूं कर जले सैकड़ो हरे भरे वृक्ष

रिपोर्ट विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर, जालौन। पंचनद के जंगल में अचानक आग लगने से कोहराम मच गया । आग लगने की इस घटना में सैकड़ों की संख्या में हरे-भरे वृक्ष जलकर राख हो गए।

रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर के जंगल में आज शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई जिससे जंगल में लगे नए पुराने विभिन्न किस्म के सैकड़ो की संख्या में वृक्ष जलकर राख हो गए । जंगल में प्रवेश करने के लिए कोई रास्ता न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियां सिर्फ सड़क पर खड़ी होकर आग के समीप आने का इंतजार करती रही । ज्ञात हो कि पंचनद के जंगल में गत वर्ष भी आग लग गई थी जिसमें अनेक वृक्ष एवं वन औषधियां जलकर राख हो गई थी। अनुमान लगाया जाता है कि जंगल के बीच में कुछ किसानों के खेत है जो अपने फसल की अवशिष्ट में आग लगाकर खेत साफ करना चाहते हैं उसी के कारण इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है। आज शुक्रवार को जंगल में लगी आग लगभग 5 घंटे तक विकराल रूप धारण किए रही। आसपास के गांव वालों के प्रयास से वमुश्किल इस पर काबू पाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow