वाराणसी में हुई छात्रा की घटना को लेकर कांग्रेसजनों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) वाराणसी में छात्रा के साथ हुई घटना के विरोध में आज गुरुवार को दर्जनों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।कांग्रेस शहर अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है समय-समय पर वह कहते हैं कि अपराध मुक्त वाराणसी एवं उत्तर प्रदेश है। किन्तु गत दिनों वाराणसी विश्वविद्यालय की आईआईटी की छात्रा के साथ बलात्कार जैसे घृणित कार्य भाजपा सोशल मीडिया के नेताओं द्वारा किया गया इतना ही नहीं पुलिस द्वारा एफआईआर भी एक माह बाद दर्ज की गई। यह अपराधी मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा पार्टी का लगातार प्रचार वेखौफ कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अपराध प्रतिदिन बढ़ रहा है, अपराध लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, बलात्कार तक ही सीमित नहीं है, अपराधी वेखौफ घूम रहे और खुलेआम अपराध कर रहे, निरंकुश पुलिस गरीब, बेगुनाह को जेल में डाल रही है और सज्जन व्यक्तियों को अपराधी बना रही है।उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री को उ. प्र. को निर्देशित करें, जिससे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगे व वाराणसी की बेटी को न्याय दिलवाने की कृपा करें और घृणित कार्य करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुड्डू रिजवी, अशोक द्विवेदी, सभासद माताप्रसाद अहिरवार, कमल दोहरे, चौ. श्याम सुन्दर, फैजानुल हक, शब्बीर भाई, मुन्ना खां मंसूरी, राजकुमार पिपरायां सहित आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?