रोडवेज में संविदा चालक भर्ती के लिए रोजगार मेला 13अगस्त को

उरई। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले 13 अगस्त को राहिया स्थित उरई डिपो कार्यशाला में लगेगा।
रोडवेज के एआरएम कमल किशोर आर्य ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें चालक की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थी की लंबाई पांच फीट तीन इंच से कम नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा भी साढ़े 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही हैवी व्हीकल का दो साल पुराना वैध लाइसेंस होना चाहिए।
अभ्यर्थी को दो रुपये छह पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। 22 दिन ड्यूटी और पांच हजार किलोमीटर बस संचालन पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। साथ ही यात्रा पास भी दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयन के बाद लगातार दो साल तक निर्धारित मानक पूरे करने पर उत्कृष्ट पुरस्कार योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






