दबंगों द्वारा महिला के साथ की गई मारपीट, लेकिन पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतराजू में दबंगों द्वारा महिला के साथ की गयी मारपीट के मामले की रिपोर्ट थाना पुलिस द्वारा दर्ज नहीं की गयी तो पीड़ित ने एसपी व डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतरहजू निवासी सेवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. वीरपाल दोहरे चुर्खी थाना ने आज बुधवार को डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अल्का को मारपीट करने का मुकदमा थाना पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ नहीं लिखा गया।प़ीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के यहा 05.जनवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर एसपी ने सीओ के यहा जाने के जाने को कहा था तब लगातार क्षेत्राधिकारी कालपी के पास गया पर वहा से भी कानूनी कार्य में व्यस्त होने की बात कहकर प्रार्थी को संतुष्ट किया गया पर अभी तक प्रार्थी की रिपोर्ट थाने में नही लिखी गई है। और अपराधियो के हौसले बुलंद है पीडित की पत्नी गर्भवती है जिसके साथ भी मारपीट की गई थी। प्रार्थी पुनः आपके पास अपना प्रार्थना पत्र देने आया है प्रार्थी बहुत गरीब है और बार बार आने में असमर्थ है। प्रार्थी को जो चोटे आयी उनकी डाक्टरी व प्रार्थी की पत्नी अल्का की डाक्टरी जाच कराकर अपराधियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग उठाई है
What's Your Reaction?






