विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Jan 11, 2024 - 16:46
 0  8
विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला बलरामपुर । टैक्सी स्टैंड वसूली शुरू कराने जाने,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का दो वर्षों से रुका हुआ किश्तों का भुगतान कराए जाने, कैंप लगाकर लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेन्शन योजना से आच्छादित कराए जाने, गृहस्थी राशन योजना के तहत लाभार्थियों का नया राशन कार्ड बनवाये जाने की मांग को लेकर उतरौला नगर के सभासदों ने अमृत योजना पानी टंकी भूमि पूजन में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह को मांग पत्र सौंपा।

सभासदों ने जिलाधिकारी को बताया कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने से नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी स्टैंड वसूली न होने से नगर पालिका को राजस्व की काफी क्षति हो रही है। नगर के तमाम पत्र व्यक्तियों का नया राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। नया राशन कार्ड न बनने से पत्रों का दबाव सभासदों को झेलना पड़ता है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, सभासद मोहम्मद शरीफ, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, मोहम्मद शकील, अबू तोरब शाह, मोहम्मद रिजवान, अल्ताफ अहमद, मनीष कौशल, हैदर कुरैशी, शुभम चौरसिया, विकास गुप्ता,नीरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,दुर्गेश कुमार समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow