किसान मित्रों नें किसानों को ड्रोन उड़ाकर दिखाया

Jan 12, 2024 - 08:59
 0  77
किसान मित्रों नें किसानों को ड्रोन उड़ाकर दिखाया

व्यूरो जालौन 

माधौगढ़ जालौन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माधोगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूदपुरा में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया गया!

 विकासखंड की ग्राम पंचायत रूदपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर शम्भू दयाल अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। शीघ्र ही हम विकसित राष्ट्र होंगे। पूर्व में जहां योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाता था। अब सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।सरकार की कोई भी योजना चल रही हो लोग उसके प्रति जागरूक हो और उसका लाभ उठाएं!विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय अध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी का सपना तभी पूरा होगा ज़ब देश के हर गरीब को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिलने लगेगा! मोदी की गारंटी वाली एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ए डी ओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। अतिथियों ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि सभी मिलकर 2042 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। वहीं इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा लोगों को उपज और फसल की पैदावार बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा किसान सम्मान, निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई और पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष कोमल मिहोनी, आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow