आगामी त्योहार मकर संक्रांति एवं 22 जनवरी को लेकर थाना परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

Jan 12, 2024 - 08:57
 0  72
आगामी त्योहार मकर संक्रांति एवं 22 जनवरी को लेकर थाना परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

रामपुरा (जालौन) रामपुरा थाना परिसर में थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया की अध्यक्षता में रामपुरा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के सभ्रांत लोगो के साथ आगामी त्योहार मकर संक्रांति व 22 जनवरी सहित अन्य त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में घाटों की जानकारी ली गई थाना प्रभारी ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन जिन-जिन घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है वहां पर खास तौर से साफ- सफाई की व्यवस्था की जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और प्रशासन की खास चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी जिससे की शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार संपन्न हो सके।थाना प्रभारी ने कहा की यदि किसी शख्स के द्वारा अराजकता फैलाई गई तो उसके विरुद्ध पुलिस के द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी वही ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि गांव में अधिक से अधिक कैमरे लगाए जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए और अराजक्ततो पर पैनी नजर रखी जाए।अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तुरंत मुझे सूचना दे समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करे तत्काल पुलिस को सूचना दे सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

उक्त मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया,उपनिरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार शुक्ला,उपनिरीक्षक राजकुमार निगम,उपनिरीक्षक रामकिशोर,उपनिरीक्षक अमीर सिंह,उपनिरीक्षक रामचंद्र एवम पत्रकारगणो में अमित पुरवार,अंजनी कुमार सोनी,अनूप राठौर,शानू खान,सौरभ कुमार के साथ क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा से अधिक दोनो समुदाय के शभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow