रोजा इफ्तार कर मांगी गई अमन चैन की दुआ

Mar 20, 2025 - 21:15
 0  17
रोजा इफ्तार कर मांगी गई अमन चैन की दुआ

कोंच ( जालौन) माहे रमजानुल मुबारक के 18 वें रोजे यानी 19 मार्च दिन बुधवार को आराजी लैन स्थित मदरसा कादरिया गुलशने मुस्तफा में रोजा इफ्तार का एहतमाम किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की इफ्तार के बाद मस्जिद कुरैशयान के खतीबो इमाम हाफिज कारी मोहम्मद असलम रजा ने नमाज मगरिब अदा कराई नमाज के बाद रोजेदारों ने अपने गुनाहों की तौबा के साथ साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने व ख़ुशहाली की दुआ मांगी गई इस मौके पर कारी साहब ने कहा कि जितना सबाब रोजा रखने का है उतना ही सबाब रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने का है उन्होंने यह भी कहा कि मुकद्दस माहे रमजान की बहुत फजीलतें हैं इसलिये हमे चाहिये इस माहे मुबारक की कद्र करें नमाज रोजे तराबीह के साथ साथ जकात सदकए फित्र अदा करें और तमाम बुरे कामो से दूर रहकर गुनाहों से बचें इस मौके पर प्रबंधक नन्नू कुरैशी, हाफिज नईम रजा, शहजाद क़ुरैशी, अशफ़ाक़ ग़ौरी, बाबू क़ुरैशी, खलील बरकाती, नायाब क़ुरैशी, वकील क़ुरैशी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow