खेलकूद से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री
कोंच(जालौन)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के चार विधालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी छात्रों को पीछा छोड़कर सुरभी एवं खनक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
नगर के अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सतेंद्र निरजंन शीलू पड़री कार्यवाहक प्राचार्य शैलेन्द्र दुबे महाविद्यालय कोषाध्यक्ष शेखर शुक्ला पत्रकार ऋषि झा ने ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला चढ़ाई ततपश्चात बैडमिंटन प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र निरजंन शीलू पड़री ने कहा कि प्रतियोगिताओ से बच्चों के अंदर छिपा हुनर बाहर निकलता है और पता चलता है हम कितने अगर और किंतने पीछे है जब तक हमारा कोई कम्पीटिटर नही होगा तब तक हमे पता नही लग सकता खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है वही नगर मंत्री आकाश राठौर शिवांश श्रीवास्तव ने बताया कि चार विधालय सूरज ज्ञान विद्यालय अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय मथुरा प्रसाद महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता किया निर्णायक मंडल के त्रिभवन पटेल संकेत अग्रबाल अखिलेश कुमार ने घोषणा करते हुए एसटीके बालिका इंटर कॉलेज की टीम की सुरभी एवं कनक ने पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की टीम निशा एवं शालिनी तथा तीसरा स्थान पर लेबल बराबर होने पर अशोक शुक्ला महाविद्यालय की दोनो टीमो में उन्नति एवम कशफी तथा आरिफा और कशिश तीसरे स्थान पर रही प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया था इस दौरान परिषद के नगर मंत्री आकाश राठौर शिवांश श्रीवास्तव ऋषि त्रिपाठी सुमितदेव यादव तथा संचालन की भूमिका में विष्णु राठौर अमन सक्सेना रहे इस मौके पर नौशाद खान स्नेहा मुस्कान दीक्षा दीपा रोहणी अजंलि राठौर अमन कुशवाहा आरती आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?