रास्ट्रीय युवा दिवस काहुआ आयोजन

Jan 13, 2024 - 05:21
 0  58
रास्ट्रीय युवा दिवस काहुआ आयोजन

व्यूरो रिपोर्ट जालौन

उरई जालौन दयानंद वैदिक कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जी विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष अमिय लकी त्रिपाठी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दयानंद वैदिक कॉलेज राजेश पांडेय जी द्वारा की गई।

सर्वप्रथम विधायक सदर गौरी शंकर जी तथा अन्य अतिथियों द्वारा द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए जा रहे उद्बोधन को भी प्रतिभागियों को सुनाया गया 

इस अवसर पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए तत्पश्चात सदर विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को माय भारत टी-शर्ट तथा कैप वितरित किए उसके पश्चात नासिक में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण प्रतिभागियों को सुनाया गया तथा युवा उत्सव में हो रहे कार्यक्रमों को भी प्रतिभागियों को लाइव दिखाया गया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की की राह पर है, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए पांच प्रण का सभी युवा पालन करें एवं देश की प्रगति में अपना योगदान दें देश को विकसित भारत बनाने में सहयोग करें जब युवा अपने दायित्वों को समझेगा तभी सही मायने में देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर के युवा अपने देश की उन्नति में योगदान दे सकते हैं।इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दीक्षित द्वारा भी युवाओं को भी राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की गई कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी रवि दीक्षित द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया तथा प्रतिभागियों को अल्पाहार दिया गया कार्यक्रम में डॉक्टर शैलजा गुप्ता, डा.मनोज गुहा डा. नफीसुल हसन डा.वर्षा राहुल डा.श्वेता यादव , आदर्श सोनकिया ,आलोक द्विवेदी, विमल सिंह, मोनिका कुमारी,सत्यम सिंह, उमा, तम्मन्ना, तपस्या, स्वाति इत्यादि उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow