ओटीएस योजना के 3 दिन बचे शेष,बिधुत बिभाग ने अभियान किया तेज

अमित गुप्ता
कालपी/जालौन विधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि दिनांक 16 जनवरी तक एक मुश्त समाधान योजना लागू है जिसमें पहले आएं,ज्यादा लाभ पाए , के आधार पर योजना है।
उन्होंने कहा है कि यदि अभी तक बकायेदार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ न लिया हो तो तत्काल खंडीय या उपखंड कार्यालय में अपना पंजीकरण कराएं अथवा वेवसाईट पर सीधे भी पंजीकरण कर सकते हैं।
दिनांक 16 जनवरी को होने वाली भीड़ से बचने के लिए आज ही नजदीकी विद्युत कार्यालय पर जाएं अन्यथा उसके बाद कनेक्शन काटने का तथा धारा 5 (कुर्की) भेजे जाने का विशेष अभियान चलाया जायेगा ।यदि अप्रिय कार्रवाई होती है तो उसके लिए संबंधित बकायेदार उपभोक्ता ही उत्तरदाई होंगे ।
उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाएं एवम विच्छेदन की कार्यवाही से बचें।पावर कॉरपोरेशन के द्वारा बकायेदारों से ब्याज माफी की चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ हासिल करने के लिए आधे से ज्यादा उपभोक्ता दिलचस्पी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक विद्युत उपखंड क्षेत्र में 50 हजार की धनराशि के उपभोक्ताओं की संख्या 138 है। 1 लाख से 5 लाख रुपए तक के बकायेदारों की संख्या 54 है। जबकि 5 लाख रुपए से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या 26 है। 6 हजार उपभोक्ताओं को योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अभी तक करीब 4 अधिक उपभोक्ताओं के द्वारा ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया है। उपखण्ड अधिकारीआदर्श राज तथा अवर अभियंता के द्वारा जगह-जगह शिविर आयोजित कराकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज के मुताबिक ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में कर्मचारियों के द्वारा ओटीएस योजना के लाभ बता कर जानकारियां दी जा रही।
What's Your Reaction?






