शाम 3 बजें के बाद नहीं है नदीगांव व मध्य प्रदेश के लिए कोई बस सेवा

व्यूरो रिपोर्ट उरई जालौन*
कोंच (जालौन) नदीगांव से शाम 3 बजें के बाद नहीं है कोई नदीगांव और मध्यप्रदेश के लिए बस सेवा यात्री हो रहें परेशान जिम्मेदार मौन, नदीगांव में सरकारी और प्राइवेट बसों के आभाव में गरीब जनता हो रही परेशान क्षेत्र के लोगों की जनहित में अपील है कि जो बसे पहले चलती थी, उन्हें पुनः सुचारु रूप से उरई से नदीगांव तक उनका संचालन शुरू करवाया जाये जिससे नदीगांव और क्षेत्र के लोग परेशान न हो और डग्गा मार वाहनों में दुगना किराया देकर जान जोखिम में डाल यात्रा न करना पड़
What's Your Reaction?






