सरकार का गढ्ढा मुक्त सड़क का आदेश हवा हवाई
ब्यूरो के के श्रीवास्तव उरई जालौन
कुठौन्द (जालौन) कस्वा कुठौन्द मे माधौगढ रोड पर निकलना कठिन ही नही बल्कि मोत को दावत देना है सरकारी तंत्र को समाचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया पर अभी तक क्षेत्रीय विधायकबस सत्ताधारी नेता अधिकारी किसी ने भी ठोस कार्रवाई नहीं की आए दिन सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहन पलटते रहते हें लोग घायल होकर अपना इलाज कराते है तथा जिम्मेदारो को कोसते हुए चले जाते है वैसे तो यह सडक पी डवलू डी के अन्तर्गत आती है ठेकेदार कभी कभार मिटटी गिटटी डालकर चला जाता है पर मुख्य रूप से सडक खराब होने के दो कारण है
ग्राम सभा होने के कारण बजट इतना है नही कि आस पास बडा नाला बनावाया जाये
दूसरा कारण सडक के पास चार पाँच लोग अपना समर का पानी सडक पर चलाते रहते है जिससे सड़क पर भराव बना रहता है अभी तक प्रशाशन ने उक्त लोगो के खिलाप को ई कार्यवाही नही की जिससे लोग सुरक्षित सडक पर निकल सके सभी क्षेत्रवासीगंदगी में निकालने और बाहन पटलने से परेशान है तीन साल से निरंतर सडक का यही हाल बना हुआ है
What's Your Reaction?