भा वि प. शाखा के राजेंद्र अध्यक्ष व अमरेंद्र सचिव और कोषाध्यक्ष प्रदीप हुए निर्वाचित

कोंच (जालौन) भारत-विकास परिषद शाखा का निर्वाचन अधिकारी राजेश निगोतीया एवं पर्यवेक्षक प्रांतीय सचिव राजेश गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति राजेंद्र निगम को नगर शाखा का अध्यक्ष व अमरेंद्र दुबे को सचिव और प्रदीप को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया भारत विकास परिषद के निर्वाचन कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष बब्बू राजा नरी ने की और मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर बैज अलंकरण किया गया लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति जिला अध्यक्ष वृजेंद्र मयंक का माल्यार्पण ठेकेदार मयंक मोहन गुप्ता ने किया इसी क्रम में अतिथियों का बैज लगाकर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में २४/२५ सत्र का आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष त्रिभुवन पटेल ने प्रस्तुत किया जिसे सर्व सम्मत से स्वीकृत दे दी गई।
शांतिपूर्ण हुए सर्वसम्मत से चुनाव में राजेंद्र निगम के अध्यक्ष पद का प्रस्ताव संदीप चोपड़ा ने रखा समर्थन विजय रावत ने किया सचिव अमरेंद्र दुबे के लिए प्रस्ताव प्रहलाद सोनी ने रखा समर्थन नरसिंह गहरवार ने किया कोषाअध्यक्ष पद के लिए प्रदीप पटेल का प्रस्ताव दिनेश सोनी घुरा ने रखा समर्थन रविंद्र पटेल ने किया।
वहीं चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव अधिकारी राजेश निगीतिया ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण हल करने के बाद अपनी सहमति देते हुए पदाधिकारी के नाम की घोषणा कर दी। इस अवसर उन्होंने संबोधन में कहा संस्था लोगों को प्रेरणा देने का काम करती है इसके द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं वह समाज को नया संदेश देते हैं हमारी अपेक्षा है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में और अधिक तरक्की करेगी
इसअवसर पर राजेश गुप्ता को प्रांतीय सचिव बनने पर भारत विकास परिषद सदस्य द्वारा सम्मानित भी किया गया और बधाई दी गई मंचाचीन अतिथियों में अंजली तिवारी भी मौजूद थी भारत विकास है परिषद की सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर अखिल वैध प्रमोद कुमार गुम्रा
कस्तवार ओमकार नाथ पाठक पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सोनी अनिल कपूर रामकुमार एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण कुशवाहा अखिल भारतीय व्यापा उद्योग मंडल के नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल अखिलेश चचोदिया आनन्द शर्मा रविन्द्र कुमार मोइद्दीन सारिक मुखिया नरसिंह बुन्देल मयंक मोहन गुप्ता विजय अग्रवाल संदीप चोपड़ा आदि। उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद के दिनेश सोनी घूरा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव रेजा ने किया।
What's Your Reaction?






