बिन मौसम की बरसात नहीं खोली विकास की खोली पोल,पानी पानी हुआ नगर

Jun 23, 2023 - 18:35
 0  35
बिन मौसम की बरसात नहीं खोली विकास की खोली पोल,पानी पानी हुआ नगर

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी मानसून की पहली बारिस मे कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज की सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है, जिसमें वाहन निकलना तो दूर पैदल चलने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि झांसी कानपुर राजमार्ग के पौने 2 किमी. लंबाई का सड़क का टुकड़ा छूटा हुआ, मुख्य बाजार टनननगंज से होकर निकला हुआ है डेढ़ दशक से इस सड़क का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य नहीं हो सका है, क्योंकि यह सड़क लोक निर्माण विभाग तथा नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र को लेकर चर्चा में बना हुआ था। इस सड़क का नया निर्माण करने के लिए व्यापारिक संगठनों राजनीतिक दलों के नेताओं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बराबर मांग उठाई जाती रही है सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। बरसात का पानी गड्ढों में भर गया है जिससे पैदल राहगीर नहीं निकल पा रहे हैं। आलमपुर टरननगंज तथा राजमार्ग के किनारे रहने वाले मुहल्लेवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गड्ढों में भरे पानी के ऊपर से जब कोई बहाना गुजरता है तो गंदा पानी दुकानों के भीतर घुस जाता है या राहगीरों को के कपड़े खराब कर देता है। जगह जगह जलभराव होने तथा सड़क की गंदगी फैली होने का नुकसान जनता को पहुंच रहा है।

 पौने 4 करोड़ रुपए से जुलाई में बनने लगेगी सड़क

 

क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि कालपी नगर के मेन बाजार की ख़राब एवं टूटी सड़क का सीसी युक्त नई सड़क बनाने के लिए पौने 4 करोड़ रुपये का बजट की मंजूरी शासन स्तर से मिल चुकी है, 10 दिन टेंडर प्रक्रिया 30 जून तक चल रही है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग खंड 3 के द्वारा 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण का जुलाई में प्रारंभ हो जाएगा। सड़क के दोनों तरफ एक 1 मीटर की पटरी भी निर्मित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow