नालो की सफाई न होने से मामूली बारिश से घरों में घुसा पानी
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम डकोर में वर्षा होने के कारण विकास खंड में मैन गेट पर पानी भर जाने से बाहर बनी दीवाल कभी भी जल भराव होने से गिर सकती है वही दोनो और बने नालो की सफाई के लिए कई बार ग्राम पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र से कहने पर टाल मटोल करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव कि लापरवाही से कई लोगो के घरो में पानी भर गया। जिसमे प्रेमचंद्र यादव, के घर में पानी भरने से राशन व् अन्य सामान गीला हो गया है जबकि रामसेवक यादव, नीतेश के घर में हल्की बारिश होने से तालाब की तरह लवालव भर गया ये लोग बाल्टी से बाहर पानी निकालने को मजबूर है। विकास खंड से सटे मोहल्ले नागालैंड में सभी घरो में पानी भर गया लोगो ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत सचिव से सफाई कर्मचारियों को भेज कर सफाई करवाने को कहा लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है
What's Your Reaction?