सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचें-शीलू पड़री

Jan 19, 2024 - 19:13
 0  55
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचें-शीलू पड़री

कोंच(जालौन) बिकास खण्ड कोंच के ग्राम पड़री में दिन शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू पड़री नोडल अधिकारी रामदत्त प्रजापति जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक ग्राम को संतृप्त किया जाए वहीं मुख्य अतिथि ने आवास व शौचालय योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूहों में जोड़कर उन्हें आत्म निर्भर बनाते हुए बचत के लिए प्रेरित करना और उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को बाजार से जोड़ते हुए अपनी शाख बढाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें कर्ज की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए तमाम योजनाओं से जोड़ने का आह्वाहन किया उक्त कार्यक्रम में गर्भवती धात्री महिलाओं की गोद भराई भी की गई और उन्हें खान पान सुदृण रखने के लिए प्रेरित किया गया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने तीन लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी चाबी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी वाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रप्रभा खरे सचिव नरेंद्र पटेल ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल आगनवाड़ी सीमा सचान सीमा निरंजन सहायिका गंगा देवी सहायिका बिनीता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप पटेल प्राथमिक बिद्यालय के प्रधान अध्यापक उदयभानु निरंजन शिक्षिका दुखहरनी आराधना निरंजन अनुचर प्रीति निरंजन स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम उमेश कुमारी आशा आरती अहिरवार समूह अध्यक्ष सुमन अहिरवार सफाई कर्मी सुनीता कृषि बिभाग से रोहित गुर्जर भानु निरंजन अवधेश कुमार निरंजन सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश निरंजन ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow