कार्यशाला में दूसरे दिन भी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
कोंच(जालौन )मुहल्ला नया पटेल नगर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर तीन दिवसीय प्री प्राइमरी से सम्बंधित 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कलेण्डर मैनुअल पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसके दूसरे दिन ग्राम गोरा करनपुर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक श्री वर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देते हुये कहा कि 52 सप्ताह के लिए तैयार समय-सारणी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जाएगा पूर्व भाषा गणित एवं अन्य व्यवहारिक ज्ञान के लिए ज्ञान दिया गया उन्होंने ने आगे बोलते हुए कहा कि यह ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला है जिसमें कार्यकत्रियों को पूर्ण से आगे कार्य किस तरीके से केंद्र में बच्चों को विषयक अनुसार निपुण बनाना है उसे बताया गया है कलेंडर मैनुअल के अनुसार ही कार्य किया जाएगा इस दौरान कंचन वैद्य साधना देवी ममता देवी माया देवी नीलम पार्वती कुशवाहा सुनीता शकुंतला उर्मिला वर्मा मीरा देबी रचना रेखा सीमा संगीता कमलेश कुमारी सहित सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
What's Your Reaction?