कोंच एट शटल को हरी झंडी दिखाकर सरसोकी तक सांसद ने किया रवाना

Mar 13, 2024 - 17:14
 0  145
कोंच एट शटल को हरी झंडी दिखाकर सरसोकी तक सांसद ने किया रवाना

कोंच(जालौन) स्थानीय नागरिकों द्वारा रेल सुविधा बढ़ाये जाने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही थी आखिरकार क्षेत्रीय लोगों का इंतजार खत्म हुआ और केंद्रीय राज्य मंत्री के अथक प्रयासों से कोंच एट शटल को सरसोकी तक बढ़ाये जाने का निर्देश रेल मंत्रालय द्वारा दे दिया गया इस बढ़ी हुई रूट व्यबस्था को दिन बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने एक आयोजन के तहत हरी झंडी दिखाकर ट्रेन 02862 को कोंच से सरसोकी के लिए रवाना किया और इन ऐतहासिक पलों को सँजोये रखने के लिए क्षेत्रीय सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ ट्रेन में यात्रा भी की उक्त ट्रेन रवाना होने के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै जनता का सेवक हूँ और जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा दायित्व है और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन को बढ़ाये जाने की मांग की जा रही थी जिस पर मैने रेल मंत्रालय से बात करते हुए ट्रेन को बढ़ाये जाने की बात रखी जिसे सरसोकी तक कर दिया गया क्योंकि उरई स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए व्यबस्था नहीं थी इस लिए शटल को सरसोकी तक किया गया और यह ट्रेन सरसोकी तक ही सीमित नहीं रहेगी आने वाले समय मे झांसी कानपुर के बीच भी दौड़ेगी और उन्होंने रेल मंत्रालय सहित देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्टेशन पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी इस ट्रेन के यादगार पलों के साक्षी बनें लेकिन टिकट लेकर ही यात्रा करें जितना किराया नगर में रिक्शा वाले लेते है उतना ही किराया रेलवे ने उरई तक के लिए निर्धारित किया है और इससे सस्ती यात्रा स्थानीय लोगों को कहां मिलेगी जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं वहीं उरई से कोंच आने के लिए शाम 7 बजे के बाद कोई साधन नहीं मिलता था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब कोंच सरसोकी ट्रेन से रात्रि 9.45 बजे के करीब तक लोगों को ट्रेन यात्रा उपलब्ध होगी और वह अपने घर पहुंच सकेंगे इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया राजेन्द्र प्रसाद सोनी अधिबक्ता के बी सिंह आनंद सेठ कैलाश मिश्रा सभाषद बिक्रम सिंह तोमर मनीष चौधरी जिला मंत्री अंजू अग्रवाल राजेश्वरी यादव बाबूराम पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow