वाईपास स्वीकृत कराने पर विधायक का हुआ अभिनंदन समारोह
कोंच (जालौन) क्षेत्रीय बिधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर में बाईपास रोड स्वीकृत कराया गया जिससे लोगों को जाम की झाम से निजात मिल सके और आवागमन में कोई असुविधा न हो जिसके लिए विधायक का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया
नगर पालिका परिषद सभागार में दिन बुधवार को 25 करोड़ की लागत से नगर में बाईपास स्वीकृत कराने पर क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन का अभिनंदन समारोह नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथियों में क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया बरिष्ठ पत्रकार वृजेन्द्र मयंक रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम आर आई सुनील कुमार एस आई हरिशंकर निरंजन लिपिक जीबन बाबू लिपिक विजय अवस्थी लिपिक आशुतोष चौहान ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं सूर्यदीप सोनी ने क्षेत्रीय बिधायक को पगड़ी पहनाकर और पालिकाध्यक्ष ने साल व श्रीफल देते हुए भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की इसी कड़ी में संजय लोहिया प्रभंजन गर्ग बिकार अहमद ओ पी कुशवाहा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने साल उड़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि सम्मान के हकदार मै नहीं आप लोग हैं क्योंकि आपने ने ही हमें दुवारा विधायक बनाया है मै तो आपका सेवक हूँ और सम्मान आपका होना चाहिए मैने अपने कार्यकाल के दौरान कभी किसी से कोई भेदभाव नहीं किया है और जब भी किसी को हमारी जरूरत पड़ी है तो मैने उस व्यक्ति की हर सम्भव मदद की है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री का नारा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास उसी का अनुशरण करते हुए हमारे प्रदेश के मुखिया योगी जी कार्य कर रहे हैं और मै भी उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूँ नगर की जनता ने कैलिया बाईपास पंचानन चौराहे तक की बात सोची थी लेकिन कैलिया बाईपास से पहाडग़ांव तक बाईपास किसी ने भी नहीं सोचा था मै जब भी कोई बात सोचता हूँ तो नगर के हित मे ही सोचता हूँ और उसे पूरा करवाने का प्रयास करता हूँ और मेरा प्रपोजल कभी भी आज तक अस्वीकार नहीं हुआ जिसके लिए मै मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करता हूँ इसी कड़ी में बरिष्ठ पत्रकार वृजेन्द्र मयंक बब्बू मास्टर नगर पालिका के ब्रांड एम्बेस्डर ई राजीब रेजा प्रभंजन गर्ग महेंद्र सोनी बिकास पटेल अमित उपाध्याय मनोज इकडया सुनील लोहिया ने भी अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षी भाषण देते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हमारे विधायक द्वारा जनहित में रिंग रोड स्वीकृत करवाकर हमें बहुत बड़ी सौगात दी है जो पहाडग़ांव चुंगी से उरई रोड तक 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा इस बाईपास रोड के निर्माण से हम लोगों को जाम की झाम से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा जिस पर मुझे लगा कि हमें विधायक का सम्मान व अभिनंदन करना चाहिए और आप पालिका परिषद में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर सभाषद राजेश्वरी यादव सुनील शर्मा अनिल अग्रवाल सभाषद रविकांत कुशवहा बादाम कुशवाहा शक्ति केंद्र सयोजक नरेंद्र बिश्वकर्मा सभाषद प्रतिनिधि नरेश कुशवाहा और पालिका परिवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?