विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को वितरण किए प्रमाण पत्र
व्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई (जालौन) डकोर ब्लाक खंड के ग्राम पंचायत विरगुवा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। आयोजित विकसित भारत संकल्प केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता कर उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ वही विधायक और बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने समान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया । यहां पर अवर अभियंता तौसीफ अहमद , जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार परमार, सचिव प्रभात सिंह प्रधान चरण सिंह, मंडल अध्यक्ष मंगल राजपूत, बृजभान राजपूत,राजेंद्र सिंह, समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।
What's Your Reaction?