एसीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

Jan 21, 2024 - 18:08
 0  65
एसीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश बरतिया की अध्यक्षता में आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों डॉ. विशाल सचान तथा डॉ. गोपाल जी द्विवेदी के द्वारा 104 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया तथा 24 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके जांच की गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल के प्रसवोत्तर केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 

 सीएचसी परिसर में आयोजित साप्ताहिक मेले में आए मरीजों को जागरुक करते हुए डॉ. दिनेश बरतिया ने कहा कि ठंडक के मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पहने तथा किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें। धूप का आनंद लेकर बदन की सिकाई करें।चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान तथा डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जाती है। मेले में मरीजों के मलेरिया , डेंगू, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर 24 लोगों की जांच की गई तथा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये। इस मौके पर हरचरण सिंह, कुलदीप सचान, आकाश कुमार, रजनीश, जितेंद्र सोनी, अशोक कुमार, ममता, किरण राठौर, हरिओम तिवारी,राम संजीवन गुप्ता, राज कुमार मिश्रा आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.डी चौधरी ने निरीक्षण करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों की भर्ती बढ़ाई जाये तथा रोगियों को सुविधा प्रदान की जाये। 22 जनवरी को अस्पताल में बेहतर व्यवस्था की जाए, विशेष रूप से सफाई तथा रोशनी करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow