कारागार मंत्री ने माँ गायत्री स्कूल में निराश्रितों को बांटे कम्बल

Jan 21, 2024 - 18:10
 0  90
कारागार मंत्री ने माँ गायत्री स्कूल में निराश्रितों को बांटे कम्बल

अमित गुप्ता

कालपी जालौन रविवार को मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में जरूरतमंद लोगों को कम्बल बाटे जाने का कार्यक्रम हुआ। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे। 

विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कआबईनआ मंत्री ने कहा कि इंसान को इंसान से कभी भी जलना नहीं चाहिए बल्कि उसके अच्छे कार्यों से सीख लेनी चाहिए। 

श्री प्रजापति ने कहा कि वेवजह किसी से अपनी खुन्नस नहीं रखना चाहिए जितना हो सके मानव हित में सोचें और जितना हो सके सामने वाले को छोटी मोटी बातों में जेल भिजवाने पर प्रतिष्ठा न बनायें। मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक एड डी सी सैनी ने समारोह का संचालन किया। डा. सुरेश प्रजापति, कौशल सिंह, अरुण गुप्ता, विधान सभा विस्तारक कालपी, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, सी ओ डा देवेंद्र पचौरी, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि यादव, कोतवाल कालपी कामता प्रसाद, राम बिहारी निषाद, राज पाल ठेकेदार, गायत्री स्कूल के संचालक ओ पी सैनी, संस्थापक एस सी सैनी,वीरपाल सिंह ठेकेदार,कल्लू पाल, संजय सविता,धर्मेन्द्र पाल, धर्मेन्द्र निषाद, एड शशि निषाद, आनंद कुशवाहा, आशीष सविता, अमन ओमरे, खुशनुमा खान, उषा, पूनम देवी, सोनम, दीक्षा प्रजापति, आलिमा नुसरत, महर्षि सैनी, रोहित मौर्य, ज़हीर खान, अश्वनी निषाद, मनोज अहिरवार, वीरू श्रीवास, राजू श्रीवास्तव, हर्ष सैनी आदि ने शामिल रहे।

फोटो - कम्बल बितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व अन्य

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow