कोटेदार पर लगाया घटतौली का आरोप

Jan 23, 2024 - 17:14
 0  138
कोटेदार पर लगाया घटतौली का आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा खुर्द निवासी चंद्र मोहन पुत्र हरिमोहन ने दिन मंगलवार को उपजिलाअधिकारी अतुल कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी मां महादेवी पत्नी हरिमोहन के नाम अंतोदय राशन कार्ड संख्या 2165 2032 4376 बना हुआ है जिसका राशन कोटेदार गंगा प्रसाद के यहां से मिलता है लेकिन कोटेदार राशन देने में आनाकानी करता है और अगर देता भी है तो हाथ की तराजू से तौल कर देता है जिससे हमको करीब 5 किलो राशन सामग्री कब मिलती है जब मैने इसका विरोध किया तो वह बोला कि जहां भी शिकायत करना है वहां करो हम सभी को कमीशन देते हैं चंद्र मोहन ने एसडीएम से उक्त कोटेदार की दुकान का निरीक्षण कर घटतौली की जांच किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow