केंद्रीय मंत्री ने शोकाकुल परिवार में पहुंचकर बंधाया ढांढस
कोंच(जालौन) भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा की पत्नी श्रीमती राममूर्ति वर्मा का निधन बीती 17 जनवरी 2024 को हृदय गति रुक जाने से हो गया था इस शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुहल्ला मालवीय नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत श्रीमती राममूर्ति देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से इस दुख की घड़ी से परिवार की निकलने की प्रार्थना की इस दौरान मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में केंद्रीय मंत्री सध्वी निरंजन ज्योति ने रूबरू होते हुए कहा कि हमारा और भानु प्रताप वर्मा का पारिवारिक सम्बन्ध उस समय से चला आ रहा है जब ये विधायक हुआ करते थे और दिवंगत श्रीमती राममूर्ति की अंतिम इच्छा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने की थी लेकिन ईश्वर ने उन्हें अपने धाम में बुला लिया और उनका शरीर अयोध्या धाम नहीं पहुंच पाया जिसके बारे में भानु वर्मा ने भी मुझे बताया वहीं प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 की यादों को आजीवन मन मे सँजोये रखूंगी जिसकी सुखद अनभूति आज भी हमारे दिल दिमाग मे वसी हुई है लेकिन मुझे अफसोस है कि जिन कार सबको ने राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी उनमें से कुछ लोगों ने इस सुखद अनभूति का आनंद लेने से वंचित रहे।
What's Your Reaction?