नगर की साफ-सफाई में नहीं बरतें लापरवाही:पालिकाध्यक्ष

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने नगर भृमण कर स्वच्छता का हाल जाना दिन मंगलवार को उन्होंने सुबह 8 बजे ही नगर के सागर चौकी चैराहे से केरलगंज बाजार डाकघर सराफा बाजार लवली चौराहा आदि जगहों पर पहुँचे और वहाँ की जा रही साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया और व्यापारी बंधुओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना आगामी बरसात को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया गया जिससे बाजार और बस्ती में जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो
निरीक्षण के दौरान सागर चौकी से लेकर सर्राफा बाजार डाकखाना लवली चौराहा सब्जी मंडी बर्तन बाजार और दवा बाजार जैसे प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया गया व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि कई स्थानों पर टूटी हुई जालियों के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
इसके अलावा कई जगह हैंडपंप खराब मिले और वाटर कूलर भी ठंडा पानी उपलब्ध नहीं करा रहे थे इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल सुधार कार्य करें निर्माण कार्यों को भी बरसात से पहले पूरा करने की योजना बनाई गई है उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि नगर की साफ सफाई में नही बरते लापरवाही
पालिकाअध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे सीधे उनके मोबाइल नम्बर 9415923237 संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वे जनता के भाई के रूप में उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं और हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
What's Your Reaction?






