पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में भी दिखाई दिया तूफ़ान पिपरजांय का असर
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के अति महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में भी इस समय संपूर्ण देश में हाहाकार मचाते हुए तूफ़ान पिपरजांय विगत दिनों इस क्षेत्र में टकराते हुए बारिश और तेज हवाओं के साथ अपना असर दिखा रहा है।
बताते चलें कि विगत 2 दिनों से रुक-रुक कर कभी कभी बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चल रहीं थीं, लेकिन आज शाम लगभग 4:00 बजे संपूर्ण चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे क्षेत्र में विगत लगभग 2 सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और तपन से लोगों को निजात मिली वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले नज़र आए क्योंकि उनकी खेती किसानी का काम अब लगभग शुरू हो जाएगा।
वहीं बारिश और तेज हवाओं के रुख को देखने से महसूस हो रहा है कि अब तूफ़ान पिपरजांय की शक्ति कम हो गई है लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से लगता है अभी भी तेज़ हवाओं के साथ ही कुछ दिन और बारिश के साथ ही मौसम के मिजाज में तीव्रता रहेगी।
What's Your Reaction?