होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन जमकर उड़ा अबीर गुलाल
वीरेंद्र सिंह सेंगर
भीखेपुर औरैया। विकास खंड अजीतमल क्षेत्र के कस्बा भीखेपुर में राजू दुबे के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सांसद डा राम शंकर कठेरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष व ग्रामीणों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को रंगों के उत्सव होली की शुभकामनाएं दी।
सांसद कठेरिया ने कहा कि यह त्यौहार बसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक के साथ होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्साह मनाने का पर्व है। होली पर्व पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को प्रेम से रंग गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों व क्षेत्रीय लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली पर्व सिर्फ रंगों का पर्व नहीं है बल्कि जो आपस में मतभेद हैं उनको दूर कर एक होने का पर्व है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत की और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर गुजियों का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर सांसद राम शंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, राजू दुबे, ग्रीस तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, शीलू गुर्जर, प्रदीप पोरवाल, भानु तोमर, चरण सिंह एडवोकेट, नीटू तोमर, बाबू तोमर, शिवम दुबे, रविन्द्र गुर्जर, रामाधार निषाद, अनुज पोरवाल, उदयवीर कुशवाहा, अनिल अवस्थी के साथ साथ समस्त कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?