सामाजिक न्याय के मसीहा थे - कर्पूरी ठाकुर-विजय चौधरी
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)। वैद्य जी (सेन) समाज संगठन उ. प्र. के तत्वावधान कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन रोठ रोड़ स्थित स्वंयम वर गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश याज्ञिक संचालन धर्मेंद्र याज्ञिक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद उरई की अध्यक्षा श्रीमती गिरजा चौधरी के प्रतिनिधि एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. ऊषा सैन डायरेक्टर अरबन कोपरेटिव बैंक, डा. दयाशंकर आर्या पूर्व पालिका अध्यक्ष पुखरायां उपस्थित रही।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ज़ी जो नाई समाज से थे,उनक़ो सामाजिक न्याय का मसीहा माना जाता है lउन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जो न केवल बिहार में बल्कि देश में मिशाल बने देश में पहली बार ओबीसी आरक्षण दिया तथा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों औऱ महिलाओं क़े लिए आरक्षण दिया इसके साथ ही 1977 में मुख्यमंत्री बनने क़े बाद मुंगेरीलाल कमीशन लागू किया lइसके कारण ही पिछड़ों क़ो नौकारियों में आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि देश क़े पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक़ पढ़ाई मुफ़्त की थी तथा 1967 में पहली बार उपमुख्यमंत्री बनने पर अंग्रेजी की अनिवार्यता ख़त्म की थी।
What's Your Reaction?