जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने पाया अवैध कब्जा
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)। डकोर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पुर में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण पर जांच हुई, जिसमें विकास खंड डकोर ग्राम पुर में रहने वाले अनिल सिंह,अनूप सिंह ने चकरोड़ पर फाटक लगाकर सरकारी रास्ते पर कब्जा कर के खेत में मिला लिया था, साल 2020 में कोरोना के दौरान गाटा संख्या 470,471,472 पर पक्के खंभे लगाकर
फाटक लगा दिया,सरकारी रास्ते को अपने खेत में मिला दिया,जिससे गांव के लोग अपने खेत पर नहीं पहुंच पा रहे थे, जिलाधिकारी को शिकायत देने के बाद कार्रवाई शुरू हुई जिस पर लेखपाल ने मौके पर जाकर प्राथमिक जांच की जिसमें पाया गया कि चकरोड और गूल को खेतों में मिलाया गया है।फिलहाल तहसील में केस दर्ज हो गया है, जल्द ही सरकारी रास्ते पर अनिल सिंह,अनूप सिंह के द्वारा अतिक्रमण -फाटक,खंभे भी हटाए जाएंगे।
What's Your Reaction?