नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में दर्जन भर प्रस्ताव पास

Jan 27, 2024 - 17:40
 0  96
नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में दर्जन भर प्रस्ताव पास

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की तृतीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के विकास कार्यों की योजनाओं से संबंधित कई प्रस्तावों को पारित किये गए।

शनिवार की दोपहर तीन बजे नगर पालिका परिषद कालपी की बोर्ड बैठक पालिका के सभागार में आयोजित हुई ।बोर्ड बैठक के अवसर पर सभासदो, अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव तथा सम्बंधित आधिकारियों की मौजूदगी रही। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि

नगर के चतुर्मुखी विकास को कराने के लिए हम सभी लोगों को मिलजुल कर सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बोर्ड के सभी सदस्य अच्छे कार्य तथा विकास के लिए एकजुट होकर अपने दायित्वों का निर्वाह करें तथा जनता की आकांक्षाओं को भी पूरा करने की हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए हम को सदैव तैयार रहना होगा। मीटिंग में अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा संचालन एकाउंटेंट हरभूषण चौहान के द्वारा किया गया। 

बोर्ड बैठक में बिभिन्न योजनाओं से नगर में मरम्मत एवं निर्माण कार्य करने पर सहमति जताई गई। प्रकाश, पेयजल तथा सफाई व्यवस्थाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किये गये। नगर में सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों को अनुमोदित किया गया। नगरीय झील, तालाब एवं पोखर के संरक्षण योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कराये जाने पर प्रस्ताव पास किया गया। व्यवसायिक दुकानों में 18 प्रतिशत जीएसटी धनराशि वसूली,मां काशीराम आवासीय कॉलोनी के आवंटियों के सांकेतिक किराया 100 रुपए वार्षिक आरोपित कर वसूल किए जाने, आवासीय कॉलोनी में निर्मित दुकानों की नीलामी किये जाने पर प्रस्ताव किया गया।

भवनों के मानचित्र को स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड बैठक में पालिका के माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2023 मासिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा विकास कार्यों की योजनाओं से संम्बंधित प्रस्तावों को प्रस्तुत करके चर्चा की गई। नगर के चतुर्मुखी विकास कराने के लिए पालिका की ओर जल्दी काम करने पर जोर दिया गया। बोर्ड बैठक में कपिल शुक्ला, सुनील पटवा, बरकत अंसारी, अतुल सिंह चौहान, कमलेश कुमारी, रियाजुल हक, पप्पी यादव, शशि गुप्ता, खान बाबू, नंदिनी जाटव,रज्जू खान,बालू, कमलेश यादव, भाग्यश्री, रईसा खातून, गीता पाल, पप्पू खान, नंदनी जाटव, अमरीश अग्रवाल, विनीता देवी, इकबाल अहमद एड., राजू शेख, निजाम खान, लाला खान,आशू यादव ,शिवम् यादव आदि सभासदों ने विचार प्रकट किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow