नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,अस्पताल में शव छोड़कर मौके से भागे ससुरालीजन

Jun 21, 2025 - 19:05
 0  201
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,अस्पताल में शव छोड़कर मौके से भागे ससुरालीजन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) रेंढर थाना क्षेत्र के पड़ने वाले ग्राम खकसीस में नवविवाहिता की सन्दिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। वहीं महिला की मौत के बाद उसके ससुरालीजन अस्पताल में ही शव छोड़कर भाग गए। अस्पताल पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रेंढ़र थाना क्षेत्र के खकसीस गांव में 22 वर्षीय महिला मीनाक्षी को सन्दिग्ध हालात में उसके ससुरालीजन सामयदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र जालौन ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर लगते ही ससुरालीजनों के हाथपैर फूल गए। और वह उसका शव अस्पताल में ही छोड़ कर मौके से भाग गये।महिला की मौत की खबर लगते ही उसके मायके वाले बदहवास हालत में अस्पताल पहुंच गए। जिन्होंने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगया है। रामपुरा थाना क्षेत्र के पचोखरा निवासी महिला के पिता मनोज कुमार ने बताया कि उसने 7 माह पूर्व 12 नवम्बर को अपनी बेटी का विवाह खकसीस निवासी हरि सिंह से किया था। शादी के बाद सब ठीक ठाक था लेकिन कुछ समय उसके ससुरालियों ने दहेज के उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल और रुपयों की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई।आज उसे सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां उसके कोई भी ससुराली मौजूद नहीं थे। सब मौके से भाग गए थे। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है या फांसी लगाकर हत्या की गयी।

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथही मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीओ जालौन माधौगढ़ रामसिंह का कहना है कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसकी नन्द व सास द्वारा सामुदायिक केंद्र जालौन ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow